sarkarisamachar.org

जानकारी की ताकत, बेहतर भविष्य

Business Idea

Small Scale Business Idea : घर बैठे शुरु करे यह शानदार बिज़नेस होगी 2 लाख रुपये तक की कमाई, जाने कैसे

Small Scale Business Idea : आज के इस महंगाई के दौर में हर नौकरीपेशा व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस ( Business Idea ) करने की इच्छा रखता है। ऐसे में अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया है जिसे आप बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आज हम बात कर रहे हैं जैन जेली और मुरब्बा के बिजनेस  ( Jam Jelly Murabba Business ) के बारे में आज के इस समय में इस बिजनेस की काफी डिमांड है।

Small Scale Business Idea

आज के समय मेंइस बिजनेस ( Business Idea ) की काफी डिमांड है ऐसे में अगर आप इस शानदार बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इससे लाखों रुपए कमाई कर सकते हैं। लिहाजा इस बिजनेस से साल भर कमाई की जा सकती है क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं और यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है।

आप इस बिजनेस को कहीं से भी शुरू कर सकते हैं और गमे जेली और मुरब्बा के बिजनेस ( Jam Jelly Murabba Business ) को शुरू करने की एक खास बात है कि आप इस बिजनेस को घर बैठे सिर्फ ₹80000 लगाकर शुरू कर सकते हैं और आप इस बिजनेस से हर महीने ₹200000 तक की कमाई कर सकते हैं।

Business Opportunities in India

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) इस बिजनेस के लिए एक रिपोर्ट तैयार की है। अगर आप पीस जैम जेली मुरब्बा बनाने के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको रिपोर्ट के अनुसार इसी शुरू करने में करीब 8 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। जिसमें करीब आपको 1000 वर्ग फुट की बिल्डिंग सेट बनाना है जिसमें आपका खर्च ₹200000 होगा।

इसके साथ ही आपको कुछ जरूरी मशीन खरीदनी होगी जिसमें आपके करीब 4.5 लख रुपए खर्च आएगा इसके अलावा 1.50 लाख रुपए आपके हाथ में वर्किंग कैपिटल होना जरूरी है। अगर आप चाहे इस बिज़नेस को कम खर्चे में भी शुरू कर सकते हैं अगर आप इसे घर से शुरू करते हैं तो आप ₹80000 से भी शुरू कर सकते हैं।

सरकार से भी ले सकते है मदद : Small Scale Business Idea

अगर आप इस शानदार बिजनेस ( Business Idea ) को शुरू करते हैं तो आपको इसमें एक अवसर भी मिलता है। आप इस बिजनेस को मुद्रा लोन स्कीम की मदद से भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आपके करीब 7 लख रुपए का लोन मिल जाता है। यह लोन आपको बहुत कम ब्याज दर पर मिलता है इसके साथ ही अगर आपके पास खुद की जगह है तो आपकी लागत और भी ज्यादा घट जाती है।

ऐसे बनेगा प्रोडक्ट

अगर आप गमे जेली मुरब्बा बनाने के बिजनेस ( Jam Jelly Murabba Business ) को शुरू करते हैं तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले फलों की जरूरत होती है या प्रोडक्ट फलों से ही बनता है क्योंकि जाम और जेली का स्वाद फल से ही आता है।

फल के अलावा आपको चीनी और पेक्टिन की जरूरत होती है इस बिजनेस के प्रोडक्ट को कोई भी व्यक्ति घर बैठे आसानी से बना सकता है। यही इस बिजनेस के प्रोडक्ट की खास बातें की इसे बनाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होती आप इस बिजनेस को शुरू करके कई लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं।

Low Investment High Profit Startup

एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप 1 साल में 231 क्विंटल जैम जेली और मुरब्बा का उत्पादन करते हैं और अगर इसे आप ₹2200 प्रति कुंतल हिसाब से भी भेजते हैं तो करीब इसमें 5 लाख 7600 रूपए की लागत आती है। इसे बेचने के बाद करीब 7 लाख 10000 रूपए की आमदनी होती है इस हिसाब से आपको 2 लाख रुपए के आसपास का मुनाफा होता है। इस हिसाब से इस बिजनेस ( Business Idea ) से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Business Idea : सिर्फ 5000 रुपये से शुरु करें यह शानदार बिज़नेस होगी तगड़ी कमाई

One thought on “Small Scale Business Idea : घर बैठे शुरु करे यह शानदार बिज़नेस होगी 2 लाख रुपये तक की कमाई, जाने कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *